संसाधन भूगोल से आशय संसाधनों के भूगोल से है । संसाधन भूगोल के अन्तर्गत पृथ्वी के समस्त संसाधनों , उनकी विशेषताओं , उत्पादन तथा क्षेत्रीय प्रतिरूपों का अध्ययन किया जाता है । संसाधन भूगोल का सम्बन्ध पृथ्वी तल पर उपलब्ध संसाधनों के वितरण , उपयोग , समस्याओं , प्रबन्धन आदि से है ।
बी.एस. नेगी के अनुसार ” संसाधन भूगोल के अन्तर्गत हम पृथ्वी के धरातल पर फैले संसाधनों के वितरण , उनके उपभोग , उपयोगिता एवं संरक्षण के विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डालते हैं । आर्थिक क्रियाओं से सम्बन्धित जो भी तत्व उत्पादन एवं उपयोगिता में सहायक होते हैं , उनके वितरण का अध्ययन संसाधन भूगोल के अन्तर्गत किया जाता है । “